नियमों के विपरीत मनरेगा में जेसीबी से काम कराने का आरोप पुष्ट होने पर जिलाधिकारी ने विकास खण्ड तमकुही के ग्राम पंचायत लक्षियां देवरिया के प्रधान का वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज करते हुए प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की बृहद जांच का आदेश दिया है। जांच में दोष मुक्त होने तक ग्राम सभा का कार्य तीन सदस्यीय कमेटी करेगी।