बलात्कार के आरोप में जिला जेल रगौली मे बंद 61वर्षीय कैदी प्रेमचंद की तबियत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने आज रविवार की सुबह 11 बजे प्रेमचंद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रेमचंद 4 माह से जिला जेल रगोली में बंद था। रगौली जिला जेल में अच्छे इलाज की सुविधाये न होने पर आए दिन कैदियों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जाता है।