पौंग डैम से छोड़े गए पानी कारण निचले मंड क्षेत्र में भारी तबाही हुई थी.. अब जैसे -जैसे पानी का स्तर कम होता जा रहा है बैसे -बैसे क्षेत्र में हुई तवाही क़ी तस्बीरे सामने आ रही हैं.. ऐसा ही एक वीडियो बुधवार दोपहर बाद करीब दो बजे सामने आया. जिसमे करीब 6 माह पूर्व बने एक मकान को काफी नुक्सान पहुंचा हुआ दिखाया जा रहा है तो वहीं खेत -खलियान भी बंजर नजर आये.