भीमपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की ग्राम पंचायत धामन्या के ग्राम गोरकीढाना का है जहां ताप्ती नदी पर पुल नहीं होने की वज़ह से ग्रामीणों को बारिश में बहती नदी से ट्यूब का सहारा लेकर नदी पार करना पड़ता है ऐसा ही एक विडियो सामने आया जिसमें दो लोग ट्यूब का सहारा लेकर नदी पार करते दिखाई दे रहें हैं ग्राम के रामसिंग धुर्वे, रामदयाल आर्य ने बताया।