सहरसा जिले के बंजर भूमि पर अब खस की खेती की जाएगी इसको लेकर सहरसा जिले में 10 हैकटेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जहां 10 हेक्टेयर में खस की खेती होगी जिसकी जानकारी जिला उद्यान विभाग के सहायक निदेशक शैलेंद्र कुमार ने दिया है खस एक औषधीय पौधा है जिसका तेल काफी महंगा बिकता है ।