घाटोल मे पवित्र श्रावण मास में गायत्री शक्तिपीठ घाटोल के साधना कक्ष में पिछले एक माह से 25 साधकों ने रोज सुबह से शाम तक धार्मिक आयोजन कर गायत्री मंत्र जप कर अनुष्ठान में सहयोग किया।इस प्रकार सभी साधकों ने मिलकर 24 लाख गायत्री मंत्र जप का अनुष्ठान शनिवार शाम 5 बजे पूरा किया गया।श्रावण मास की समाप्ति पर आज पूर्णाहुति यज्ञ में सभी साधकों ने आहुतियां समर्पित कि।