मुंगेर: आईटीसी कर्मी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से की मुलाकात,दिया आश्वासन मुंगेर में आईटीसी के मजदूरों ने यूनियन चुनाव कराने की मांग की आईटीसी मंजदूर नेता गौतम यादव के नेतृत्व में सम्राट चौधरी से मुलाकात किया। वही संबंध में जानकारी देते हुए है।आईटीसी मजदूर के नेता जयराज गोतम ने बताया कि हमलोग ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात किया। और उन