कमासिन थाना क्षेत्र के राछा गांव निवासी उत्तम सिंह पुत्र महेश उम्र 22 वर्ष व तिरथ पुत्र त्रिलोचन उम्र 22 वर्ष यह आज बुधवारंकी दोपहर करीब तीन बजे बाइक में सवार होकर बबेरू किसी काम को जा रहे थे। तभी पून स्टॉप के अचानक सामने से लोडर आ गया, जिससे लोडर को बचाते समय अनियंत्रित हो कर भैंस से भिड़ंत हो गई,जिससे बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए,