पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के बिच्छीकानी में बीते एक सप्ताह से 3 हाथियों का उत्पात जारी है। शनिवार की देर रात 3 हाथियों ने धान, मक्का और गन्ना की फसलों को नुक्सान पहुँचाया है। साथ ही हाथियों ने बोरिंग पंप घर को बुरी तरह से कर दिया है। इधर हाथियों की मौजूदगी से वन अमला लगातर हाथियों के मूवमेंट पर बनाए हुए नजर बनाए हुए है। वही रविवार की वन विभाग की टीम शाम 4 बजे