कारगिल भवन में मुंगेर कमिश्नर अवनीश कुमार सिंह की अध्य्क्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025 की समीक्षा बुधवार की दोपहर 02:00 बजे की गयी. बेगूसराय डीएम ने आयुक्त को बेगूसराय जिले के सातों विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025 में पिछले दो माह के किये गये कार्यो को अवगत कराया. साथ ही दावा आपत्ति, प्रपत्र-6, 7 एवं 8 के संबंध में भी जानकारी दी गयी.