जिला प्रशासन ने 23 दिन में 7 प्रॉपर्टी जब्त कर लगभग 125 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन से कब्जा हटाया है। अब 'मछली' परिवार पर एक बार फिर शिकंजा कसने की तैयारी है। प्रशासन अनंतपुरा कोलता बायपास क्षेत्र में पशुपालन विभाग की 99 एकड़ जमीन का सीमांकन करेगा। बुधवार से शुरू होने वाली इस कार्रवाई में दो राजस्व निरीक्षक और 12 से अधिक पटवारी शामिल होंगे|