पानीपत बाजार के साप्ताहिक अवकाश के फैसले के विरोध में दुकानदार खुलकर सामने आने लगे हैं संयुक्त व्यापार मंडल समिति और मुख्य बाजार ट्रेड यूनियन के दुकानदारों ने रविवार सुबह 9 बजे साप्ताहिक अवकाश को मानने से इनकार कर दिया है बाजार के 44 दुकानदारों ने सामूहिक प्रस्ताव बनाकर संगठन के प्रधान निशांत सोनी के मफरत पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज को ज्ञापन सोपा है