शिक्षक दिवस पर पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों ने आज शुक्रवार को एक दिवसीय उपवास रखा। दोपहर 3 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर गांधी समाधि स्थल कुकरा बसाहट पर आयोजित इस उपवास कार्यक्रम में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता और ई-अटेंडेंस की समाप्ति की मांग की गई है।