रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नजरपुरा गांव के पास सड़क पार कर रहे अंकित नाम के एक युवक को हरियाणा रोडवेज की बस ने कुचल दिया है। जिस कारण अंकित की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिनके द्वारा जमकर हंगामा किया गया है। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।