मांगरोल बारां सड़क मार्ग पर जानलेवा गहरे गड्ढे हों रहे हैं। गड्ढों को बचाने के प्रयास में वाहन चालक आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। शिकायत के बावजूद सड़क पर पेचवर्क नही किया जा रहा है। राजस्थान रोडवेज बस भी समसपुर के पास पंचर हो गई दो घंटे तक बस खड़ी रही ऐसे में यात्रियों को तेज धूप में परेशान होना पड़ा बस बारां से मांगरोल होते हुई श्योपुर जा रही थी।