मां नंदा देवी महोत्सव का आयोजन 28 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित होगा। महोत्सव की शुरुआत 28 अगस्त को कदली वृक्ष लाने की यात्रा से होगी, जो नंदा देवी पूजा की सदियों पुरानी परंपरा का अहम हिस्सा है. 29 अगस्त को यह वृक्ष नैनीताल पहुंचेगा और तल्लीताल धर्मशाला से भव्य नगर भ्रमण कर मल्लीताल स्थित मां नयना देवी मंदिर तक लाया जाएगा।