जिला कलक्टर के निर्देशन में गोगाथला में माय ऑफिस क्लीन ऑफिस स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन, श्रमदान के माध्यम से सेवा केंद्र परिसर को बनाया स्वच्छ। राज्य सरकार के आदेश और जिला कलेक्टर के निर्देशन में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की कड़ी में ग्राम पंचायत गोगाथला के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर माय ऑफिस क्लीन ऑफिस स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया।