पुरानी रंजिश के चलते वलेनोंं कार पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग।कोतवाली थाना क्षेत्र के झांसी चुंगी की घटना *शिवम सिहारे ने कोतवाली पुलिस को दिया आवेदन विकास गिरी सहित आधा दर्जन लोगों के नाम दिया शिकायती आवेदन। फरियादी ने हत्या की जताई आशंका। कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी. दोनों गुटों के बीच रिंग रोड दतिया पर पूर्व में भी फायरिंग होगा चुकी है.