जाहिदा सुल्तान बाढ़ ग्रस्त नगला जयकिशन गांव पहुंचकर उस माँ से भी मिलीं, जिसने हाल ही में अपना मासूम बेटा विवेक खो दिया। बताया जा रहा है कि बाढ़ के पानी की वजह से न तो समय पर इलाज मिल सका और न ही उचित संसाधन उपलब्ध हो पाए। इलाज की कमी के कारण मासूम ने दम तोड़ दिया और माँ की गोद हमेशा के लिए सूनी हो गई।