Gautam Buddha Nagar, Gautam Buddh Nagar | Oct 3, 2025
दिल्ली में नशे की लत ने दो युवकों को बना दिया पेशेवर चोर। फ़ैज़ और फ़ैज़ान नाम के आरोपी ओला कैब बुक कर अपराध स्थल तक पहुंचते थे और दोपहिया वाहन चोरी करते थे। वाहन चोरी कर शाहजहांपुर और बरेली में कबाड़ियों को बेचते थे। कुछ गाड़ियों के इंजन व चेसिस नंबर तक बदल दिए गए थे। @DcpNorthDelhi राजा बाँठिया की टीम ने तकनीकी सहायता और लोकल इंटेलिजेंस के ज़रिए इन दोनों को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय ऑटो चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कुल 7 बाइक और 1 स्कूटी बरामद, जिनमें से 2 सदर बाजार थाना क्षेत्र से चोरी हुई थीं। #gbntoday #DelhiCrime #VehicleTheft #AutoT