परवाणु के सेक्टर 5 में शुक्रवार सुबह सवेरे नाले में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नाले से शव को निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए परवाणु अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जांच के बाद पता लग पाएगा की मौत के कारण क्या रहे हैं। वहीं मृतक की पहचान की जा रही है।