एसडीएम कृष्ण कुमार ने कहा कि किसान व मजदूर को पूरी सुविधा मिलनी चाहिए। मंडियों व खरीद केंद्रों में पीने के पानी, बिजली की व्यवस्था, झरने, तिरपालों आदि की समूचित व्यवस्था होनी चाहिए। प्रत्येक स्थान पर नमी मापक मीटर पर्याप्त मात्रा में होने चाहिए। सभी खरीद एजैंसियां प्रतिदिन खरीद व उठान की रिपोर्ट जमा करवाना सुनिश्चित करें। अधिकारी इस पर विशेष निगरानी रखें