शनिवार को समय लगभग 7 बजे डलमऊ में दूर दराज से श्रद्धालुओं का आना गंगा तट पर शुरू हो गया। घाट किनारे स्थानीय प्रशासन की ओर से बैरिगेडिंग नाव नाविक गोताखोरों की तैनाती एवं अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार को भाद्र माह की पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाएंगे।