भाटापारा शहर के समीप ग्राम कुम्हारखान स्थित शिवनाथ नदी के एनीकट में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार दोपहर करीब 2 बजे 10 वर्षीय बालक एनीकट में नहा रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तलाश शुरू की, लेकिन लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया।