धंधेड़ा गांव की महिलाएं ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि गांव का एक युवक अपनी बोलेरो गाड़ी में अपने कई साथियों को गाड़ी में बैठाकर तेज आवाज में अश्लील गाने बजाता है। महिलाओं का कहना है कि इन गानों की आवाज उनके घर तक जाती है, जहां घर में उनकी छोटी-छोटी बेटियां और भांजियां रहती हैं। उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की।