डगरूआ प्रखंड के मकेली पंचायत में गेहूंआ से जसवा जानेवाली सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। ग्रामीण मिथलेशठाकुर,विजययादव,सत्यभामा देवी,राहुलकुमार सहित कई लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में कीचड़ और जलजमाव से गुजरना और भी कठिन हो जाता है।इस मार्ग से लगभग 10 हजार आबादी का रोजाना आवागमन होता है और यही सड़क बायसी प्रखंड कार्यालय को जोड़