जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश व जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा के नेतृत्व में जिले में बाल विवाह मुक्त पंचायत अभियान चलाया जा रहा है। घोलेंग, गिरांग, झरगांव और भुड़केला में आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों, छात्राओं और पंचायत प्रतिनिधियों को बाल संरक्षण, गुड टच-बैड टच, स्वच्छता, नशामुक्ति और बाल विवाह रोकथाम की जानकारी दी गई।