रेवाड़ी में नकाबपोश चोर ने रविवार रात कुंड बाजार में 15 मिनट के भीतर 8 दुकानों के ताले तोड़कर करीब 2 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। खास बात यह है कि पूरी घटना को एक ही व्यक्ति ने अंजाम दिया। कुंड बाजार के दुकानदार देवकरण ने बताया कि रात करीब 12 बजे चोर उनकी दुकान में घुस आया।