उद्योग नगर पीरागढ़ी में जलभराव! MCD-PWD की लापरवाही से बढ़ा खतरा दिल्ली के उद्योग नगर, पीरागढ़ी स्थित ईशा मेहरा द्वार गेट नंबर 1 पर कल देर रात हुई बारिश के बाद भारी जलभराव हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि MCD और PWD अधिकारियों की लापरवाही के कारण पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्