निवाड़ी जिले के बरवाहा ग्राम निवासी नन्दलाल रैकवार तनय स्व० बाबूलाल रैकवार आयु - 48 वर्ष निवासी ग्राम बरवाहा जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि उसकी माताजी श्रीमति सगुन रैकवार पत्नी स्व श्री बाबूलाल रैकवार की सचिव अरविन्द्र तिवारी के द्वारा मृत घोषित कर के पेंशन 18.11.2024 को बंद कर दी गई है वह भी मजदूरी करके परिवार चलाता है।