प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दो पिकअप वाहन से गायों को भरकर पटौद की ओर भाग रहा था।जिसे अपने निजी वहान से पीछा करते हुए पटौद के पास रोक कर देखने से गाड़ी में गाय भरे हुए थे।उनके रिपोर्ट पर कांकेर पुलिस मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं एक विधि से संघर्ष रत बालक को निरुद्ध किया गया है।