पलिया तहसील क्षेत्र के थारू इलाके का सूडा गांव आज भी विकास कार्यों से कोसों दूर है। गांव की हालत देखकर ऐसा लगता है मानो आजादी यहां तक पहुंची ही न हो। जहां आज शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे ग्राम प्रधान प्रेम शंकर ने बताया कि आजादी के पहले से गांव जैसे हालात में था वैसे ही आज भी है।ना सड़के बनी ना कोई ठोस विकास हुआ।