विंढमगंज वन रेंज के अंतर्गत कनहर नदी से अवैध बालू खनन पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रेंजर इमरान खान के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने सोमवार सुबह लगभग साढ़े 7 बजे पकरी ग्राम पंचायत में डंप बालू से लदे एक टीपर को पकड़ लिया।वन विभाग के मुताबिक, यह बालू कनहर नदी से अवैध खनन कर पकरी में डंप किया गया था।