भालूमाड़ा। थाना भालूमाड़ा पुलिस ने अप.क्र. 361/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत दर्ज मामले में नाबालिग गुमशुदा रिया यादव (परिवर्तित नाम), उम्र 15 वर्ष, निवासी बाड़ीखार को तलाश कर हैदराबाद से दस्तयाब किया। पुलिस ने बरामदगी के बाद नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।