कैबिनेट मंत्री सिरसा ने कहा कि बिहार में राहुल गांधी की जनसभा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माता जी के खिलाफ स्तरहीन और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया। यह भारतीय राजनीति के लिए शर्मनाक और काला धब्बा है। राहुल गांधी और कांग्रेस ने सारी मर्यादाएँ तोड़ दी हैं। राहुल गांधी की भी माता जी हैं, क्या उनके लिए ऐसी भाषा सोची जा सकती है?