कैराना नगर के मोहल्ला इकरामपुरा निवासी मुबारिक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि मंगलवार को उसका भाई मोहसिन बाइक द्वारा आर्यपुरी में अपने चाचा कासिम के घर गया था। जहां चाचा के घर के पास सलमान और साहिल पक्ष आपस में झगड़ा कर रहे थे। शोर-शराबा सुनकर उसका भाई मोहसिन बीच-बचाव करने लगा, तो साहिल, इमरान, दिलशाद, मोईन और समीर ने उसके भाई पर हमला किया।