आदिवासियों के हरिद्वार के नाम से विख्यात गौतमेश्वर महादेव मेले में इस बार शादियों के सीजन के चलते मेले में मैलार्थियो की संख्या में कमी देखी जा रही। पहले मौसम खराब होने के कारण लोग कम पहुंचे। अब शादीयो की सीजन के चलते मेले में नहीं पहुंच रहे। शाम ढलने के साथ ही क्षेत्र के कुछ लोग मेला देखने पहुंच रहे जनजाति विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है।