सदर थाना क्षेत्र के गांव जण्डावाली में पानी के टैंकर तले कुचले जाने से एक 13 वर्षीय नाबालिक बालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता के एकलौता पुत्र था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी कक्ष में शव रखवाया है। मिली जानकारी अनुसार मृतक नाबालिक बालक की पहचान विजय पुत्र गुरप्रीत सिंह बाजीगर के रूप में हुई है।