गाँधी जयंती के अवसर पर पंचायत स्तरीय बैठक में ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम का मंथली बैठक साथ GPDP(ग्राम सभा) कार्यक्रम किया गया। घोसी प्रखंड क्षेत्र के उबेर पंचायत अंतर्गत उबेर पंचायत सरकार भवन परिसर में🎉 पंचायत के मुखिया चंद्रमणि कुमारी के अध्यक्षता में* पंचायत के विकास योजना के चयन एवं क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत का बैठकआयोजित किया।