कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि बांसपारा निवासी 24 वर्षीय शंकर ढीमर 31 जनवरी की रात खाना खाने के बाद मराठा मंगल भवन के पास बैठा। तभी मोनू और जन्मदेव सोरी उसके पास आया और पुरानी रंजिश को लेकर उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।