कोडरमा पुलिस ने जयनगर थाना क्षेत्र की डकैती (कांड संख्या 157/25) में शामिल 03 अंतराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार कर 6.85 ग्राम सोना, 991.6 ग्राम चांदी और 3 मोबाइल बरामद किए। गिरफ़्तारों में गुरारू के ज्वेलर्स मालिक भी शामिल हैं। शेष अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।