चौरी चौरा थाना क्षेत्र के मुंडेरा बाजार वार्ड नंबर चार निवासी श्रवण कुमार जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छह वर्ष पूर्व प्रीतम गुप्ता निवासी मुंडेरा बाजार हनुमंत नगर ने 120000 रुपए चेक से और पचासी हजार रुपए नगद अपनी मां का दवा करने के लिए लिया कुछ समय बीतने के बाद जो हमने अपना दिया हुआ रुपए वापस मांगने गए ।