शुक्रवार को भभुआ रीक्रिएशन क्लब में 11 बजे कलाकृति मंच द्वारा आयोजित मां मुंडेश्वरी कला महोत्सव का बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह व भभुआ भाजपा विधायक भरत बिंद के द्वारा उद्घाटन किया गया। कला महोत्सव के निदेशक अमरीश तिवारी ने बताया कि चार दिवसीय मां मुंडेश्वरी कला महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें स्थानीय एवं राष्ट्रीय कलाकार उपस्थित होंगे।