कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार शिक्षा के स्तर में आवश्यक सुधार करने की दृष्टिकोण से विकासखंड शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा हरीश कुमार सिन्हा के द्वारा सतत स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके तहत प्राथमिक शाला नाकापारा गमावाड़ा, प्राथमिक शाला बड़े कमेली, प्राथमिक शाला आयतु पारा बड़े कमेली,प्राथमिक शाला बेहनार प्राथमिक शाला आयतु पारा छोटे कमेली, माध्यम