रुड़की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल जौरासी जबरदस्तपुर निवासी राजा कुरैशी नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 9 जुलाई को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें मोहर्रम अली नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।