गोंडा मे 26 अगस्त को मनाए जाने वाले कजरी तीज पर्व की तैयारियां शुरू हो गई है। 25 अगस्त को लाखो कांवड़िए करनैलगंज के सरयू घाट पर जुटकर स्नान कर जल भरेंगे और दुखहरण नाथ मंदिर व खरगूपुर के पृथ्वीनाथ मंदिर मे जलाभिषेक करेगे। रविवार 5 बजे पुजारी ने बताया इस बार करीब 15लाख कांवड़ियो के आने का अनुमान है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है।