बाराबंकी के गन्ना संस्थान में गुरुवार करीब 2बजे भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत ने संगठन के पदाधिकारी के साथ विभिन्न मुद्दों और किसानों की समस्याओं को लेकर के बैठक का आयोजन किया। इनमें जिले में खाद की समस्या, को प्राथमिकता से उठाया गया एवं महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती को मानने को लेकर के भी पदाधिकारी में चर्चा हुई।