गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे औरैया कानपुर नेशनल हाईवे पर खोजाफूल निवासी परशुराम कटियार को रॉन्ग साइड से आ रहे डंपर ने उन्हें कुचल दिया।जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।गुस्साए परिजनों ने कानपुर औरैया नेशनल हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।वहीं घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल अभी जाम लगा है।