कोंडागांव जिले के नगर पंचायत फरसगांव में श्री नारायणा सेल्स टीवीएस बाइक शोरूम की शुभारंभ सोमवार को 11 बजे मुख्यातिथि तोरण महाराज और शो रूम के संचालक प्रियम बाजपेयी ने अपने परिजनों के साथ फीता काटकर किया गया।मौके पर आए लोगों ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाइक एजेंसी का खुलना अच्छी पहल हैं।अब लोगों को बाइक खरीदारी के लिए जिला मुख्यालय जाना नहीं पड़ेगा।