13 सितंबर को जिला न्यायालय आगर मालवा सहित तहसील न्यायालय सुसनेर और नलखेड़ा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमर कुमार शर्मा और बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मारू ने किया।इस अवसर पर कुल 11 खंडपीठों में 2352 लंबित और 5342 प्री-लिटिगेशन प्रकरण सुनवाई के लिए रखे गए।